Micromax ने आज, मंगलवार 26 अप्रैल 2022 को अपना Micromax 2C मोबाइल को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स अपने in फॉर India को ध्यान में रखते हुए Micromax 2 C को लाया है। Micromax 2C एक मिड रेंज बजट फोन होने वाला है. जिसका अभी मुख्य ध्यान भारतीय मिडिल क्लास मार्केट पर है. साथ साथ माइक्रोमैक्स एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो कि मेड इन इंडिया मैं अपना बड़ा योगदान दे रही है.
आपको बता दें कि Micromax 2 C माइक्रोमैक्स in सीरीज का फोन है। Micromax 2C अपने पिछले फोन Micromax 2 B से काफी मिलती जुलती है. पिछले साल जुलाई में माइक्रोमैक्स ने Micromax 2 B मोबाइल को लॉन्च किया था. अगर कीमत की बात करे. तो Micromax 2 B का 4GB + 64GB वाला वैरिएंट के लिए 7,999 रुपये और 6GB + 64GB वाला वैरिएंट के लिए 8,999 रुपए। वह मॉडल ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों में आया था। तो चलिए अब Micromax 2 C के बारे में डिटेल्ड review और specifications को देखते है.