लोगों की क्रिप्टो में रुचि दिन प्रतिदिन काफी बढ़ती जा रही है। हर कोई क्रिप्टो में एक बार अपना हाथ आजमाना चाह रहा. काफी भारी मात्रा में लोग क्रिप्टो में इन्वेस्ट वह क्रिप्टो के द्वारा लेनदेन कर रहे हैं। इन्हीं दो बातों को ध्यान में रखते हुए, प्ले-स्टोर पर अलग-अलग तरह के apps भी आ गए हैं. इस आर्टिकल में हम जानकारी हासिल करेंगे की CoinDCX account कैसे बनाये? और यहाँ से 600 रुपये का फ्री Ethereum coin earn करने को मिलेगा.